शहर और राज्यसामाजिक खबरें

जानिए – रेलवे के कोटे और कौन सा टिकट होता है जल्दी कन्फर्म..

रेलवे से जुड़े कुछ शॉर्ट कीवर्ड, जानिए कितने तरह के होते हैं कोटे
आपने देखा होगा कि कई बार रेलवे टिकट पर WL CKWl जैसे शॉर्ट कीवर्ड लिखे होते हैं. कुछ लोगों को इनका मतलब पता होता है और कुछ को नहीं. तो आइए हम बताते हैं आपको इनका मतलब जिससे आप इन्हें आसानी से समझ पाएंगे.

WL- इसका अर्थ है वेटिंग लिस्ट

RLWL- रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट
जब दो स्टेशन के बीच ज्यादा ट्रेन नहीं होती और कोई यात्री टिकट कैंसल कर दे उस स्थिति में जो दूसरा यात्री पहले आता है उसे पहले सीट मिलती है. अगर वेटिंग लिस्ट ज्यादा है तो सीट मिलने के चांस भी बढ़ जाते हैं.

PQWL- पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट
अगर सफर शुरु करने से पहले आपका टिकट वेटिंग में है तो इसका मतलब है कि आपका नाम पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट में है.

CKWL- करंट कोटा वेटिंग लिस्ट
अगर आपने तत्काल कोटे में टिकट ली है तो आपका नाम करंट कोटा वेटिंग लिस्ट में है. यह वेटिंग लिस्ट 10 तक होने पर कंफर्म हो जाती है.

RQWL- रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट
जब किसी रूट पर पूल्ड कोटा नहीं होता तो रिक्वेस्ट वेंटिग लिस्ट बनाई जाती है.

रेलवे के कोटे

LD: लेडीज कोटा
HQ: हाई ऑफिशल या हेडक्वॉर्टर कोटा
DF: डिफेंस कोटा
OS: आउट स्टेशन कोटा
RS: रोड साइड कोटा, बड़े स्टेशनों के बीच के ऐसे स्टेशन जो कंप्यूटराइज्ड नेटवर्क से न जुडे हों तब उन्हें रोड साइड कोटे में रख कर टिकट रिजर्व किए जाते हैं. इनमें वेटिंग लिस्ट भी होती है.
PH- पार्लियामेंट हाउस कोटा
FT: फॉरेन टूरिस्ट कोटा
DP: ड्यूटी पास कोटा
HP: हैंडिकैप कोटा
SS: सीनियर सिटीजन कोटा