ब्रेकिंग न्यूज़व्यवसाय

Vivo V15 Pro का 8GB रैम वेरियंट भारत में लॉन्च

नयी दिल्ली, चीन की कंपनी वीवो ने Vivo V15 Pro का 8GB रैम वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा 6GB रैम वेरियंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है Vivo V15 फोन अब फ्रोजेन ब्लैक और ग्लैमर रेड कलर के अलावा ऐक्वा ब्लू कलर में भी उपलब्ध होगा।
जानें, कीमत और खूबियों के बारे में…
Vivo V15 Pro के 8GB रैम वेरियंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। वहीं 28,990 रुपये में लॉन्च हुआ वीवो वी15 प्रो का 6GB रैम वेरियंट अब 2,000 रुपये सस्ता हो गया है। कीमत में कटौती के बाद यह 26,990 रुपये में उपलब्ध होगा। बात की जाए Vivo V15 की तो यह अब ऐक्वा ब्लू कलर वेरियंट में भी उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत दूसरे कलर वेरियंट्स की तरह ही 21,990 रुपये ही रखी गई है।
नए वेरियंट के लिए वीवो ने कुछ ऑफर्स का भी ऐलान किया है। इन ऑफर्स में ग्राहक नए फोन को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जीरो डाउनपेमेंट के साथ IDFC बैंक के ग्राहक 8 महीने और HDB बैंक के ग्राहक 6 महीने की ईएमआई पर भी फोन खरीद सकते हैं। नया फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों ही प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स…वीवो वी 15 प्रो फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080X2316 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6GB/8GB जीबी रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वॉड पिक्सल सेंसर, 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं, फोन में बोके मोड, सुपर नाइड मोड और फेस ब्यूटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड फनटच पर चलने वाले इस फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि ड्यूल इंजन फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट करती है।