चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य NCP छोड़ शिवसेना में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर 22nd May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, लोकसभा चुनाव के चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ घंटे ही बाकी हैं। इससे पहले ही राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर आज शिवसेना में शामिल हो गए हैं।क्षीरसागर ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके निवास मतोश्री पर मुलाकात की है। बीड़ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में जयदत्त अकेले एनसीपी विधायक हैं। बाकी सभी भाजपा से हैं। क्षीरसागर काफी दिनों से एनसीपी से नाराज चल रहे थे। लोकसभा चुनाव में भी उन पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे थे। इसकी वजह पार्टी द्वारा धनंजय मुंडे को अधिक महत्व दिया जाना बताया जा रहा है।एग्जिट पोल के नतीजे में शिवसेना को बड़ी बढ़त दिखाई जा रही है। एनसीपी के लोग इसे इस एंगल से जोड़ के भी देख रहे हैं। उनका कहना है कि ज्यादा मलाई के लालच में जयदत्त क्षीरसागर ने पार्टी छोड़ शिवसेना का दामन थामने का निर्णय लिया है। Post Views: 203