Uncategorised

७० किलो सोना व ३५० किलो चांदी से सुसज्जित ‘गणपति बप्पा’

 

नेटवर्क महानगर (राजेश जायसवाल) : मुंबई , गुरुवार से गणेशोत्सव के पर्व की शुरुआत हो चुकी है , माटुंगा के किंग्ज सर्कल में जीएसबी सेवा मंडल ने बप्पा की सजावट में चार चांद नहीं बल्कि ७० किलो सोना व ३५० किलो चांदी से गणपति बप्पा को सुशोभित किया है ! बता दें कि इस मंडल की गणपति ५ दिनों तक विराजमान रहते हैं और इन्हें आधा खोपरा वाला गणपति भी कहा जाता है , चूँकि यहाँ भक्तों को आधा नारियल में प्रसाद दिया जाता है , हर साल इस पंडाल में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिलती है , वहीं इस पंडाल की सुरक्षा में ड्रोन भी लगाए गए हैं जो पंडाल के कोने-कोने पर नजर रख रहे हैं। यहाँ भक्तों की आस्था देखते ही बनती है। मुंबई में यह सबसे अमीर गणपति माने जाते हैं। इस पंडाल में दर्शन करने पहुंचे भक्तों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। बकायदा अलग-अलग लाइनें बनाई गई ताकि दर्शन करने में किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े। किंग्स सर्कल के जीएसबी सेवा मंडल ने इस गणेश पूजा में 264.8 करोड़ रुपये का कवर लिया है। जीएसबी सेवा मंडल के ट्रस्टी आर.जी भट्ट ने बताया कि इस पॉलिसी के कई हिस्से हैं। 19 करोड़ के ऑल रिस्क कवर में सोना-चांदी, कैश और लेन-देन कवर होता है। इसी तरह आग लगने और भूकम्प की स्थिति के लिए एक अलग कवर है। पंडाल का इंश्योरेंस करीब 20 करोड़ में कराया गया है। मंडल में 2,244 कर्मचारी, मेंबर और वॉलनटिअर हैं जिनमें से हर एक का पर्सनल ऐक्सिडेंट कवर 10-10 लाख रुपये का होता है। इसके अलावा पंडाल 35 लाख का जोखिम बीमा भी करवाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए ऐरो पर क्लिक करें. और खबर पसंद आये तो कमेंट व लाइक करना न भूलें. ताजा – तरीन ख़बरों के लिए नेटवर्क महानगर चैनल को सब्स्क्राइब जरूर करें. और भी ख़बरें पढ़ने व देखने के लिए ‘नेटवर्क महानगर’ की ऑफिशल वेबसाइट लाग इन करें.