ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य हरदा: भाजपा विधायक कमल पटेल का बेटा सुदीप गिरफ्तार 20th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this सुदीप पटेल (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता सुखराम बामने को मोबाइल पर दी थी धमकी… हरदा, ( मुईन अख्तर) : हरदा के कांग्रेस नेता सुखराम बामने को मोबाइल पर जाति सूचक गाली देने व धमकाने के मामले में हरदा के भाजपा विधायक कमल पटेल के बेटे व खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल को पुलिस ने आखिरकार गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक पुत्र सुदीप पटेल ने कांग्रेस नेता सुखराम बामने को मोबाइल पर धमकी दी थी। इस संबंध मे हरदा एसडीओपी एमके मालवीय ने बताया कि सुदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है परन्तु इस संंबध में कहां और कब हुई गिरफ्तारी मालवीय ने नहीं बताया और कहा कि कागजी कार्रवाही में देरी हो रही है वो पूरी होते ही प्रेस को जानकारी दे दी जाएगी। हरदा के अधिवक्ता व कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने फेसबुक वॉल पर किसान कर्जमाफी को लेकर परिवार के नाम से पोस्ट की थी। इसमें विधायक कमल पटेल की पत्नी रेखा पटेल का भी कर्ज माफ हुआ है। इसी बात से नाराज होकर सुदीप पटेल ने बामने को धमकाया था। अधिवक्ता सुखराम बामने ने सुदीप पटेल के खिलाफ धमकाने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भादंवि की धारा 294, 506, 509 व 120बी, आईटी एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही उनके सामाजिक लोगों ने सरकार पर दबाव भी बनाकर हरदा मे जनसभा व रैली निकाल घटना के संबंध में कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग दोहराई थी जिसमें हरदा पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे ने पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया था पुलिस सुदीप पटेल की गिरफ्तारी को लेकर सरगर्मी से तलाश कर रही थी। कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व विधायक आर के दोगने के नेतृत्व में भोपाल पहुचकर गृहमंत्री बाला बच्चन से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये भोपाल में ज्ञापन भी सौंपा था। सत्य की हुई जीत…कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पंवार ने कांग्रेस नेता को धमकाने के मामले में विधायक पुत्र की गिरफ्तारी को सत्य की जीत बताया और कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आमजन के छोटे से छोटे तबके के लिए न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है वहीं कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने कार्रवाई के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। Post Views: 182