Uncategorised गुजरात बाढ़: …जब पुलिसवाला बन गया ‘हनुमान’, बच्चियों को कंधे पर बिठाकर किया रेस्क्यू 11th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this बच्चियों को कंधे पर बिठाकर ले जाते कॉन्स्टेबल पृथ्वीराज सिंह जडेजा अहमदाबाद, गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। यहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की जानें जा चुकी हैं। कई रास्ते जलभराव के कारण बंद कर दिए गए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की मदद ली जा रही है। इस बीच रेस्क्यू का एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। विडियो में एक कॉन्स्टेबल रैंक का पुलिसकर्मी बाढ़ में फंसी दो बच्चियों को कंधे में बिठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है। बच्चियों के लिए फरिश्ता बने कॉन्स्टेबल को देखकर लोगों को हनुमान याद आ गए जिन्होंने इसी तरह अपने कंधे पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को बिठाया था और सुग्रीव से मिलाने के लिए ऋष्यमूक पर्वत की चोटी पर ले गए थे।विडियो में चारों ओर सैलाब दिख रहा है और कमर तक भरे पानी में ही पुलिसकर्मी ने करीब डेढ़ किमी तक चलकर बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यह विडियो गुजरात के मोरबी शहर का है। मोरबी के इस पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम पृथ्वीराज सिंह जडेजा है जिनके रेस्क्यू ऑपरेशन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो को देखकर हर कोई पृथ्वीराज सिंह जडेजा के साहस और समर्पण की तारीफ कर रहे हैं। RESPECT!!!!A touching visuals of courage and dedication by #Gujarat Police Personnel ; #Morbi Police constable Pruthviraj Sinh Jadeja rescues two children by walking one and a half kilometers in flood water.#GujaratFloods pic.twitter.com/0dqQ7ktVZu— Doordarshan News (@DDNewsLive) August 11, 2019 Post Views: 185