दिल्लीदेश दुनियाशहर और राज्य

पाकिस्तान: महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ी, ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज

लाहौर, पाकिस्तान के लाहौर शहर में महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों ने महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा को खंडित किया। इसी साल जून में लाहौर के किले में महाराजा की 9 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई थी। सिख साम्राज्य के शासक रहे रंजीत सिंह ने 19वीं सदी के शुरुआती दौर में जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब पर शासन किया था।
पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों पर ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 समाप्त किए जाने से दोनों युवक भड़के हुए थे। दोनों आरोपी मौलाना खईम रिजवी के संगठन तहरीक-लब्बैक से जुड़े हुए हैं।