ठाणेमहाराष्ट्रमुंबई शहर महाआरोग्य शिविर का डिजिटल पद्धति, आदित्य ठाकरे के हाथों हुआ उद्घाटन 28th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे, राज्य के 16 जिलों में लोगों को वैद्यकीय और दंत चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु महाआरोग्य शिविर का डिजिटल पद्धति से सोमवार को शिवसेना के युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों उद्घाटन किया गया। ठाणे शहर के डॉ. काशीनाथ घाणेकर नाट्य गृह में हुए कार्यक्रम के दौरान ठाणे शहर के अलग अलग स्कूलों से आए 1200 छात्रों को बिना खाए-पिए करीब चार घंटे हॉल में बैठना पड़ा। ऐसे में महाआरोग्य शिविर उपस्थित विद्यार्थियों के लिए परेशानी भरा रहा। परेशान छात्र बार-बार अपने शिक्षकों से शिकायत कर रहे थे कि वे परेशान हो गए हैं और पूछ रहे थे कि उन्हें और कितनी देर तक हॉल में बैठना पड़ेगा? शिक्षकों के पास विद्यार्थियों के प्रश्नों का कोई उचित जबाब नहीं था और उनका कहना था कि वे खुद मजबूर हैं और जब तक कार्यक्रम नहीं होता, तब तक वे नहीं जा सकते हैं। खास बात यह है कि कार्यक्रम की उद्घोषिका बार-बार छात्रों को शांत रहने की अपील कर रही थी। इसके साथ उसने बच्चों से टिफिन लाने के बारे में पूछा, तो उपस्थित छात्रों ने एक साथ इनकार किया। उसके बाद उसने छात्रों को पूछा कि वे क्या खाएंगे? पाव भाजी, समोसा या वड़ा, इस पर छात्रों को लगा कि शायद उन्हें अब कुछ खाने को मिलेगा, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा और कार्यक्रम खत्म होने तक खाली पेट बैठना पड़ा। कार्यक्रम के लिए 9 बजे घर से निकले थे बच्चे : कार्यक्रम खत्म के बाद विद्यार्थियों को फूड पैकेट का वितरण किया गया, तब जाकर उन्हें थोड़ी राहत मिली। सुबह 11 बजे होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 9 बजे से ही अपने स्कूल से निकले थे और हॉल में करीब 9.30 बजे पहुंचे थे जबकि मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे की अनुपस्थिति में आदित्य ठाकरे करीब सवा 12 बजे पहुंचे। गठबंधन पर सवालों से बचे आदित्य : जिला सूचना अधिकारी की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे, महापौर मीनाक्षी शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, विधायक प्रताप सरनाईक, स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रदीपकुमार व्यास, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉक्टर अनुक कुमार, ठाणे जिला सिविल अस्पताल के मुख्य जिला शल्य चिकित्सक कैलाश पवार आदि मौजूद थे। युति के संदर्भ में सीटों के बंटवारें को लेकर पूछे गए प्रश्न पर आदित्य ठाकरे कुछ बोलने से बचते नजर आए। आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे द्वारा बाढ़ ग्रसित इलाकों में किए गए स्वास्थ्य शिविर और राहत बचाव कार्य की सरहाना की। Post Views: 177