महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

पत्रकार जे डे मर्डर हत्याकांड: हाई कोर्ट से जिग्ना वोरा की रिहाई…

मुंबई, साल 2011 के चर्चित पत्रकार जे डे हत्याकांड मामले में एकमात्र महिला आरोपी जिग्ना वोरा की रिहाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरकरार रखा है। पिछले महीने स्पेशल मकोका कोर्ट ने इस केस में जिग्ना वोरा को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। जिग्ना वोरा पर गैंगस्टर छोटा राजन को पत्रकार जे डे की हत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया गया था। जिग्ना वोरा की रिहाई मुंबई पुलिस के लिए बड़ा झटका मानी जा रही थी। जिग्ना वोरा को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने हाई कोर्ट में अफील दायर की थी। इससे पहले स्पेशल मकोका कोर्ट ने कहा था कि जिग्ना वोरा की संलिप्तता साबित नहीं हो पाई है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि जिग्ना वोरा जे डे की जोरदार पत्रकारिता से नाराज थीं और उनकी सफलता से जलती थी।
जे डे अंग्रेजी सांध्य दैनिक मिड डे के संपादक (इनवेस्टिगेशन) थे और उन्हें 11 जून’11 को पवई स्थित उनके आवास के समीप गोली मार दी गई थी। इस घटना से देश के मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस मामले की जांच पहले पुलिस कर रही थी लेकिन इसकी जटिलता को देखते हुए इसे बाद में अपराध शाखा को सौंप दिया गया। मामले में सनसनीखेज मोड़ तब आया था, जब पुलिस ने 25 नवंबर 2011 को मुंबई के द एशियन एज की डेप्युटी ब्यूरो चीफ जिग्ना वोरा समेत 10 अन्य को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला था कि वोरा कथित रूप से लगातार छोटा राजन के संपर्क में थीं और डे की हत्या के लिए उसे उसकाया था।