अकोलाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Akola Road Accident: MLC किरण सरनाईक का परिवार हादसे का शिकार, 6 लोगों की मौत; 3 घायल 3rd May 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दो कारों में हुई भीषण टक्कर में दो शिशुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में एमएलसी किरण सरनाईक के रिश्तेदार भी शामिल हैं, जो अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। किरण सरनाईक के रिश्तेदार की मौत! एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में पातुर घाट के पास अकोला-वाशिम राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर हुई। उन्होंने बताया कि घायलों को अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अकोला ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में छह की मौत! इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में अस्मिता अजिंक्य अमले (9 माह), रघुवीर अरुण सरनाईक (28 वर्ष), शिवानी अजिंक्य अमले (30 वर्ष), सिद्धार्थ यशवंत इंगले (35 वर्ष), अमोल शंकर ठाकरे (35 वर्ष) और कपिल प्रकाश इंगले शामिल हैं। वहीं, पीयूष देशमुख (11 वर्ष), सपना देशमुख (41 वर्ष) और श्रेयस सिद्धार्थ इंगले (37 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। पातुर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वास्तव में दुर्घटना किस कारणों से हुई। मौके पर ग्रामीणों ने की मदद अकोला में हुए सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे की सूचना तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। Post Views: 204