ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर Baba Siddique Murder: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या! 12th October 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: आज पूरा देश दशहरा पर्व मना रहा था, तभी अचानक मुंबई से एक खौफनाक घटना सामने आई। यहां एक कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के ऊपर बांद्रा पूर्व में अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। सिद्दीकी पर 2 से 3 राउंड फायरिंग की गई। खबर है कि बाबा सिद्दीकी पर तीन लोगों ने फायरिंग की। यह घटना खेरवाड़ी सिग्नल के पास हुई है। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को सीने और पेट में कुल 6 गोलियां मारी गई है। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। वहीँ एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। घटना स्थल पर परिमंडल-8 के पुलिस उपायुक्त मनीष कलवानिया समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं। आरोपी बता दें कि बाबा सिद्दीकी ने इसी साल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अजित पवार की एनसीपी ज्वाइन की थी। पार्टी छोड़ते हुए उन्होंने कहा था कि मैं एक किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था। यह 48 साल तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए और महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे हैं। वह राजनीति में एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में जाने जाते हैं। सिद्दीकी की हत्या के पीछे के कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। Post Views: 64