बीडब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Beed Sarpanch Murder Case: SIT करेगी जांच, अब तक 5 गिरफ्तार 1st January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this बीड: महाराष्ट्र में बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। इसके लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। इस पूरे मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बता दें मस्साजोग के सरपंच देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर उन्हें बेरहमी से मार डाला गया था। राज्य गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एसआईटी का नेतृत्व अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के उप महानिरीक्षक बसवराज तेली के नेतृत्व में 10 सदस्यों की टीम करेगी। CID ने भी शुरु की जांच गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बीड जिले की केज तहसील के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर उन्हें बेरहमी से मार डाला गया था। क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों द्वारा एक पवन चक्की कंपनी से जबरन वसूली का विरोध किया था। दूसरी ओर महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले की जांच शुरू कर दी है और पूछताछ के लिए तीन लोगों को तलब किया है। मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने सीआईडी की 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है। अदालत का यह आदेश कराड के सीआईडी के सामने आत्मसमर्पण के कुछ ही घंटों बाद आया। हत्या के इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे कराड ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण के पहले मंगलवार की सुबह एक वीडियो में दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। बुधवार को किया गया था आंदोलन बुधवार को बीड जिले में कुछ ग्रामीणों ने सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ‘जल समाधि’ आंदोलन किया। ये आंदोलनकारी मस्साजोग गांव की एक झील में घुसकर कमर तक पानी में खड़े रहे। बीड के पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और हत्या मामले के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 दिन का समय मांगा। बाद में प्रेस से बात करते हुए पुलिस अधीक्षण नवनीत कांवट ने बताया कि उन्होंने कहा आंदोलनकारियों से मुलाकात की है और पुलिस विभाग से उनकी अपेक्षाओं के बारे में से बातचीत की है। वे उचित जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। क्या बोले राज्य के सीएम? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मंगलवार को कहा कि उन्होंने संतोष देशमुख के भाई से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि न्याय होगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती, पुलिस अपना काम करती रहेगी। बीड मामले में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा चलेगा। हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। Post Views: 11