ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य BMC: युद्धस्तर पर शुरू है नालों की सफाई का कार्य 11th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: लॉकडाउन के बीच बृहन्मुम्बई महानगरपालिका एफ/उत्तर विभाग अंतर्गत छोटे व बड़े नालों की साफ़-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि जून में मानसून आ जाता है जिससे कई क्षेत्रों में पानी की निकासी में काफी दिक्कतें आती हैं। ऐसे में महानगरपालिका ने नाला साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।एफ/उत्तर विभाग के सहायक अभियंता श्रीकांत राठोड (SWM) ने बताया कि बरसात के मद्देनज़र प्रत्येक वार्ड में नालों की साफ़-सफाई हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन लॉटरी पद्धति से किया गया है। नाला सफाई के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मजदूर लिए जाएंगे। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया है।प्रत्येक वार्ड की सफाई के लिए नाला गैंग बनाए गए हैं। 31 मई तक सभी नाले साफ करने का लक्ष्य रखा गया है।सोमवार को बृहन्मुम्बई महानगरपालिका एफ/उत्तर विभाग अंतर्गत प्रभाग क्र.179 कार्यसम्राट नगरसेवक सुफियान वनू के निर्देशानुसार (चिन्दी गल्ली) एरिया में ‘वॉइस ऑफ पीपल्स फाउंडेशन’ के (सफाईमित्रों) द्वारा छोटे नाले की सफाई के कार्य की शुरुआत की गई। Post Views: 322