महाराष्ट्रमुंबई शहरलाइफ स्टाइलशहर और राज्य CA की परीक्षा में मुंबई की कोमल जैन टॉपर, 800 में से 600 अंक हासिल की 3rd February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICIA) की तरफ से घोषित सीए परीक्षा के नतीजों में मुंबई की कोमल जैन ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। यह परीक्षा नए और पुराने सिलेबस पर आधारित थी। कोमल जैन ने नए सिलेबस में देश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि राजवी नाथवानी ने तीसरा स्थान पाया है। पुराने सिलेबस के हिसाब से इस परीक्षा में सालेमचा एस्साकीराज ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साल में 2 बार होती है परीक्षासीए की यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा मई में और दूसरी नवंबर महीने में आयोजित की जाती है। कोमल जैन ने इस एग्जाम में 800 नंबर में से 600 और नाथवानी ने 587 नंबर हासिल किए हैं। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल यह एग्जाम 21 से 24 दिसंबर के बीच देश भर के एक हज़ार से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। पुराने सिलेबस के टॉपरपुराने सिलेबस के अनुसार हुई परीक्षा में एस्साकीराज ने 800 में से 553 अंक हासिल कर पहला स्थान लाया है। चेन्नई की श्रीप्रिया आर ने 800 में से 501 अंक लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। जबकि जयपुर के मयंक सिंह ने 800 में से 489 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इतने छात्र हुए पासनए सिलेबस पर आधारित परीक्षा में सूरत शहर के मुदित अग्रवाल ने 800 में से 589 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। पुराने सिलेबस के एग्जाम में 64345 और नए सिलेबस के एग्जाम में 78146 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। नए सिलेबस की परीक्षा में 5675 और पुराने सिलेबस की परीक्षा में 5392 विद्यार्थी पास हुए हैं। Post Views: 168