ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: बिल्डर पर हुई फायरिंग के मामले में मास्टरमाइंड और मुख्य शूटर गिरफ्तार 13th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / ठाणे मुंबई के चेंबूर स्थित डायमंड गार्डन के पास बुधवार रात 50 वर्षीय बिल्डर सदरुद्दीन खान पर देर शाम गोलीबारी हुई थी। बिल्डर पर फायरिंग की घटना के पीछे संपत्ति या निजी विवाद को कारण माना जा रहा है। घटना उस समय हुई जब खान अपनी लग्जरी एसयूवी गाड़ी से धारावी स्थित कार्यालय से नवी मुंबई के बेलापुर स्थित अपने घर पारसिक हिल्स लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, सदरुद्दीन खान की गाड़ी डायमंड गार्डन ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो शूटर आये और मौका पाकर फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियों में से एक गोली खान के चेहरे को छूते हुए निकल गई, जिससे खून बहने लगा। खान के सुरक्षा गार्ड लाइसेंसी हथियार से लैस थे। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वे कथित तौर पर बिल्डर का पीछा कर रहे थे। घटना के बाद खान और उनके ड्राइवर पास के जैन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। जिसके बाद गुरुवार को नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनके गाल के जख्म पर टांके लगाए गए और मामूली सर्जरी की गई थी। फायरिंग की इस घटना से जहां शहर में सनसनी फैल गई थी, वहीँ पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे थे। चेंबूर पुलिस स्टेशन में सीआर संख्या 172/25 के तहत बीएनएस की धारा 109 और 3(5) के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मांमले में तत्वरित कार्यवाई करते हुए परिमंडल- 6 की टीम ने मुख्य शूटर को धारावी से और मामले के मास्टरमाइंड को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मीरा रोड पूर्व से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुख्य आरोपी फिरोज बदरुद्दीन खान (54), जो सांताक्रूज का निवासी हैं, को मीरा रोड (पूर्व) के नयानगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और मुख्य शूटर अफसर खान (20) को धारावी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है। Post Views: 17