ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य CM उद्धव ठाकरे ने रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर्स से की खास अपील, कहा- महाराष्ट्र को आपकी जरूरत है 8th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 1,078 हो गई है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर्स से अपील की है कि अगर वे मेडिकल क्षेत्र में अनुभवी हैं तो सरकार के साथ आएं।सीएम ठाकरे ने कहा, मैं सभी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों जिनके पास मेडिकल फील्ड, नर्स, वार्डबॉय का अनुभव है और जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, लेकिन किसी कारण से काम नहीं किया है तो मैं आपसे अपील करता हूं कि हमसे जुड़ने के लिए आगे आएं। महाराष्ट्र को आपकी जरूरत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के पूर्व स्वास्थ्य सेवाकर्मी, सेवानिवृत्त नर्सें और वार्ड बॉय कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में शामिल हों। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण हुई असुविधा के लिए खेद है लेकिन हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है और अपने घरों से बाहर निकलते समय लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। Post Views: 257