Uncategorised

CM की शपथ लेते ही ‘फ्री’ के सवाल पर केजरीवाल का मुंहतोड़ जवाब, कहा- मरीजों से पैसे लूं तो मुझ पर लानत

तीसरी बार CMपद की शपथ लेते हुए अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि आज से मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं। मेरे पास कांग्रेस पार्टी वाला आया हो या फिर बीजेपी या कांग्रेस का, मैंने सभी के लिए काम किया।
केजरीवाल ने कहा, उन्होंने दिल्ली के हर परिवार में खुशी लाने की कोशिश की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी है कि मेरे मंच के दोनों तरफ दिल्ली के निर्माता मौजूद है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को नेता या मंत्री नहीं चलाते बल्कि दिल्ली को रिक्शा वाले, डॉक्टर, फैक्ट्री वाले, ड्राईवर चलाते हैं। उन्होंने विजय कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वे हमारे साथ हैं जो आईआईटी से निकलकर अब देश की सेवा करेगा।

फ्री के आरोप पर केजरीवाल का जवाब
केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल फ्री सेवा दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं सोच रहा था कि क्या मैं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से फीस लेना शुरू कर दूं? लानत है ऐसे सीएम के ऊपर। मैं अपने अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों से दवाइयों के पैसे लेने शुरू कर दूं? मैं अपने अस्पतालों में आने वाले मरीजों से ऑपरेशन के पैसे लेने शुरू कर दूं? जांच के पैसे लेने शुरू कर दूं? लानत है मेरी जिंदगी के ऊपर, अगर ऐसा करता हूं तो।
दिल्ली के सीएम ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सब कुछ फ्री करता जा रहा है। दोस्तो, इस दुनिया के अंदर जितनी भी अनमोल चीजें हैं, भगवान ने सारी फ्री बनाई हैं। मां जब अपने बच्चे को प्यार करती है तो वो प्यार फ्री होता है। बाप जब बच्चे को आगे बढ़ाने के लिए एक वक्ती की रोटी नहीं खाता तो उस बाप की तपस्या फ्री होती है।
केजरीवाल ने श्रवण कुमार का उदाहरण देते हुए कहा, श्रवण कुमार जब अपने मां-बाप को तीर्थ यात्रा पर लेकर गया था और श्रवण कुमार जी की मौत हो गई। श्रवण कुमार की सेवा भी फ्री सेवा थी। उन्होंने कहा, केजरीवाल अपने दिल्ली वालों को प्यार करता है। दिल्ली वाले अपने केजरीवाल को प्यार करते हैं। ये प्यार भी फ्री प्यार है दोस्तो, इसकी कोई कीमत नहीं है।
इस मौके पर उन्होंने रामलीला मैदान से गाना गया- हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन…
बता दें कि केजरीवाल नयी दिल्ली सीट से तीसरी बार 21,697 वोटों से जीत दर्ज की है। अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेन्द्र गौतम ने भी मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में अरविंद केजरीवाल का पताका लहराया तो विरोधी इसे ‘फ्री-फ्री-फ्री’ योजनाओं की जीत बताई। खासकर बीजेपी के समर्थकों ने तो सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया कि यह जीत केजरीवाल सरकार के अच्छे शासन की वजह से नहीं, बल्कि मुफ्त में बांटी गई बिजली, पानी के कारण मिली।
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में हर दिन 20 हजार लीटर तक पानी, 200 यूनिट बिजली और महिलाओं के लिए डीटीसी बस यात्रा मुफ्त कर रखी है। केजरीवाल के विरोधियों का आरोप है कि दिल्ली सरकार जनता को मुफ्तखोरी की लत लगा रही है। वहीं, दिल्ली सरकार लगातार कहती रही है कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतें सबको मुहैया होनी चाहिए, वह चाहे अमरी हो या गरीब। केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर भी अपनी यही दलील दोहराई।