उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य CM योगी ने पुलिस टीम को किया सम्मानित, सुभाष की बेटी गौरी को गोद में लेकर खिलाया 7th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव करथिया में बंधक बनाए गए बच्चों और पुलिस टीम को दस लाख सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं सीएम ने अपहरणकर्ता सुभाष की बेटी गौरी को गोद में लेकर उसे दुलार भी किया। फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव करथिया में बंधक बनाए बच्चों को सकुशल मुक्त कराने में ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन सफल रहा था। इसमें कमरे की अंदर से कुंडी बंद करने वाली बहादुर बेटी अंजली की अहम भूमिका रही थी। इस मामले में मुख्यमंत्री शुक्रवार को बंधक बनाए गए 25 बच्चों के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित 60 लोगों को सम्मानित किया। इसके लिए बस से बच्चे, अधिकारी व पुलिस कर्मी शुक्रवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। गांव करथिया में 30 जनवरी को शातिर सुभाष बाथम को 25 बच्चों को बंधक बनाने के मामले में मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं उसकी पत्नी रूबी ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल होकर दम तोड़ दिया था। सभी बच्चों को सुरक्षित बचाने में प्रशासन व पुलिस ने सफलता हासिल की थी।गांव करथिया निवासी बंधक बनाए गए बच्चों में पंछी बाथम की बेटी खुशी, मुस्कान व बेटा आदित्य, आशाराम की बेटी गंगा, जमुना, बृजकिशोर का बेटा आकाश व बेटी लक्ष्मी, नरेंद्र की बेटी अंजली, बेटा अरुण व लवी, सत्यभान की बेटी सोनी व रोशनी, आनंद सिंह की बेटी आरती, मदनपाल का पुत्र भानू, गुड्डू उर्फ अरुण कुमार का पुत्र अक्षय है। नीरज का बेटा पारस व बेटी पायल, आदेश की बेटी सोनम, शबनम व बेटा लव, मुकेश का बेटा प्रशांत, बेटी नैंसी, रघुनंदन का पुत्र कृष्णा व रामकिशोर का पुत्र विनीत शामिल हैं। वहीं पिता सुभाष व मां रूबी को खो चुकी मासूम गौरी के अलावा सुभाष की गोली से घायल बालू दुबे उर्फ अनुपम, भाजपा नेता अंशुल भी सम्मानित किए गए। प्रशासन की ओर से 10 अधिकारियों में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल कुमार, तहसीलदार राजू कुमार व उनके दो गनर, जबकि पुलिस प्रशासन में आईजी मोहित अग्रवाल, एसपी डॉ. अनिल मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ राजवीर सिंह व कोतवाल मोहम्मदाबाद राकेश कुमार, स्वाट टीम, पीआरवी जवान सहित 22 लोग सम्मानित हुए। Post Views: 198