दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ Delhi: अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 5 करोड़ की हेरोइन बरामद! 9th January 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से पांच करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है. स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दक्षिणी रेंज के स्पेशल सेल स्टाफ के द्वारा होटलों के साथ-साथ मॉल आदि में भी सघन चेकिंग की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि एक जनवरी को इस अभियान के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने होटल सनरूफ रेजीडेंसी, हौज़ रानी, मालवीय नगर में रहने वाले एक ईरानी नागरिक पर संदेह हुआ. गहन जांच करने पर उसके पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुआ. उसने बताया कि वो दिल्ली-एनसीआर में ड्रग सप्लाई रैकेट में शामिल था. गिरफ्तार ड्रग सप्लायर से पूछताछ के दौरान पता चला कि वो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ कार्टेल का सदस्य है और अफगानिस्तान से संचालित होने वाले ड्रग माफिया हबीब से हेरोइन खरीदता था. आरोपी मोहसिन वाहेदी ने खुलासा किया कि अफगानिस्तान से बनी और तस्करी की गई हेरोइन की गुणवत्ता भारत में वैध खेती वाले क्षेत्रों में अफीम से बनी हेरोइन की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ भारत में भी बहुत बेहतर है. बता दें कि पिछले 5-6 सालों से दिल्ली से तेहरान नशीले पदार्थ लाने का प्रमुख रास्ता बन गया है. हालांकि, अफ़ग़ानिस्तान से लाई गई हेरोइन महंगी है, लेकिन बहुत अच्छी गुणवत्ता वाली है, जो यूपी के बरेली, बदांयू, बाराबंकी, एमपी के मंदसौर और राजस्थान के झालावाड़, छितौड़गढ़, भवानी मंडी के कानूनी रूप से उगाई गई अफ़ीम से बनाई जाती है. Post Views: 84