ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य IMA ने किया देशभर में हड़ताल का ऐलान, 17 जून को बंद रहेंगे सभी अस्पताल 14th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this कोलकाता / नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला गरमा गया है। अब IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशभ में हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 17 जून को देश के सभी अस्पताल बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। इससे पहले शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के डॉक्टर बंगाल के डॉक्टरों के साथ आ गए। इस बीच, पश्चिम बंगाल में तो 100 से ज्यादा डॉक्टरों के इस्तीफे की सूचना है जिनमें से 27 तो दार्जीलिंग के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के हैं।वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल कोलकाता के 16 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टरों ने लिखा है कि वर्तमान हालात में हम अपनी सेवाएं नहीं दे सकते इसलिए पद से इस्तीफा दे रहे हैं। जहां एक तरफ हड़ताल जारी है वहीं ममता सरकार की परेशानियां भी कम नहीं हो रही। इस हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ममता बनर्जी को झटका लगा है।हाईकोर्ट ने कुणाल साहा की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा है कि डॉक्टरों पर हुए हमले के मामले क्या कार्रवाई हुई है। इसे लेकर अगले शुक्रवार को सुनवाई होगी।कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए ममता बनर्जी को एक हफ्ते का वक्त दिया है और जल्द से जल्द स्थिति समान्य करने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों की हड़ताल का असर पूरे देश में नजर आ रहा है। एम्स के डॉक्टरों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए शुक्रवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है और देशभर में मौजूद अपने संगठनों से भी इसमें शामिल होने की अपील की है। वहीं आईएमए ने भी अपनी सभी राज्य शाखाओं को शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला कलेक्टरों के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने को कहा था। दूसरी तरफ दिल्ली एम्स के डॉक्टरों का एक दल दोपहर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिला है।डॉक्टरों की इस हड़ताल के समर्थन में धीरे-धीरे बड़े-बड़े अस्पताल भी जुड़ रहे हैं। सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर्स के फोरम ने कहा है कि वो इस मामले में पूरी तरह से पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के साथ हैं। शुक्रवार को कोलकाता में एनआरएस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में धरना दिया। Post Views: 164