ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर income tax raid: महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 200 अफसरों की टीम ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा 30th November 2023 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्स चोरी के संदेह में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में कई बड़े कारोबारियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की 200 अफसरों की टीम ने गुरुवार सुबह छत्रपति संभाजीनगर में छापेमारी अभियान चलाया। यह छापेमारी शहर के कई बड़े कारोबारियों के दफ्तरों और आवासों पर चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी छत्रपति संभाजी नगर शहर में पांच जगहों पर चल रही है। इसमें आयकर विभाग के 200 अफसर शामिल है। अधिकारियों की टीम सुबह-सुबह कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान संपत्तियों और लेनदेन से जुड़े कागजात (Tax Evasion) की पड़ताल की गयी। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के आरोप में कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें अधिकतर लोग कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। फ़िलहाल उनके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि हाल ही में आयकर विभाग ने देश के मशहूर हिंदुजा ग्रुप से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को मुंबई और कुछ अन्य शहरों में हिंदुजा समूह के बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट फर्म हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) के कार्यालयों की तलाशी ली और कागजात की जांच की। हिंदुजा ग्रुप का कारोबार 38 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। हालांकि, समूह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। Post Views: 214