दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य India China Tensions: भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 सैनिक हताहत 17th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन के कमांडिंग अफसर को भी ढेर कर दिया गया। वहीं, इस घटना में 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए हैं।न्यूज एजेंसी एएनआई ने सू्त्रों के हवाले से बताया कि जो सैनिक टकराव का हिस्सा थे, उन्होंने चीन के हताहत हुए सैनिकों की संख्या के बारे में बताया है। हालांकि, सही संख्या कितनी है, यह तो सामने नहीं आया है लेकिन 40 से अधिक चीनी सैनिक झड़प में मारे गए हैं।गलवान घाटी में घटना के बाद से चीनी हेलीकॉप्टर की मौजूदगी को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि कई चीनी सैनिक हिंसा में मारे गए। सूत्रों ने कहा, ‘हिंसा के बाद गलवान नदी के पास कई एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर देखे गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में चीनी सैनिक ढेर हुए। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा था कि 15 जून को देर शाम और रात में गलवान घाटी में सैनिक आमने-सामने आ गए, जिसके बाद हिंसक झड़पें हुईं।हालांकि, दोनों देशों के बीच में सैनिकों द्वारा कोई गोलीबारी नहीं की गई है। लेकिन सैनिकों के बीच पथराव हुआ और डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया।ताजा घटनाक्रम के बाद एक चीनी सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार को भारतीय सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि वे सीमा पर चीनी सैनिकों के खिलाफ सभी भड़काऊ कार्रवाइयों को तुरंत रोके और बातचीत के माध्यम से विवादों को सुलझाने के सही रास्ते पर वापस आए। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को लेकर संदेश जारी किया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि दो दिन पहले हिंदुस्तान के 20 सैनिक शहीद हुए, उन्हें उनके परिवारों से छीना गया.राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि चीन ने हमारे देश की जमीन छीन ली है, हमारी जमीन हड़प ली है. प्रधानमंत्री जी आप चुप क्यों हैं? आप कहां छुप गए हैं, आप बाहर आइए! पूरा देश, हम सभी आपके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप बाहर आइए और देश को सच्चाई बताइए. प्रियंका गांधी ने भी पूछा पीएम मोदी से सवालराहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी जमीन, हमारी एकता को ललकारा गया है, हमारे सैनिक और अफसर शहीद हुए हैं क्या हम सिर्फ चुप रहेंगे?प्रियंका गांधी ने लिखा कि भारत सच्चाई जानना चाहता है. हमें एक ऐसा नेतृत्व चाहिए जो हमारी जमीन वापस लेने के लिए कुछ भी करे. प्रधानमंत्री जी सामने आइए और चीन का डटकर सामना कीजिए. देश के वीर शहीदों को मेरा सलाम।https://t.co/hikmIWBADa— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2020 इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा था. राहुल ने अपने पिछले ट्वीट में लिखा था कि बस, अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं?कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आखिर चीन ने हमारे सैनिकों को मार कैसे दिया? उनकी हिम्मत कैसे हुई कि चीन ने हमारी जमीन को हड़प लिया. जानें- गलवान घाटी में क्या हुआ था?सोमवार सुबह ब्रिगेड कमांडर लेवल के साथ लोकल कमांडर लेवल की मीटिंग हुई. कमांडिंग अफसर (कर्नल) ने चीन के लोकल कमांडर से बात की. शाम को भारतीय सेना के ऑफिसर टीम के साथ गलवान वैली में पीपी-14 पहुंचे जहां से चीनी सैनिकों को पीछे हटना था. ऐसा बातचीत में तय हुआ था. तब वहां 10-12 चीनी सैनिक थे, पर अचानक बहुत से सैनिक आए. भारतीय ऑफिसर और उनके दो जवानों पर पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. भारतीय सैनिक चौंक गए और इसका जवाब दिया गया. भारी संख्या में भारतीय सैनिक भी उस पॉइंट पर पहुंचे और आधी रात तक हिंसक झड़प चलती रही. इस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. 19 जून को सर्वदलीय बैठकलद्दाख में एलएसी पर बने ताजा हालात के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह सर्वदलीय बैठक 19 जून शाम 5 बजे होगी. इस वर्चुअल बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे. Post Views: 175