ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मुंबई: बार-रेस्टोरेंट में शराब आपूर्ति के लिए शर्तों का होटल-रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने किया विरोध

मुंबई: ‘होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया’ (एचआरएडब्ल्यूआई) ने शराब के स्टॉक की आपूर्ति को लेकर वाइन ट्रेडर एसोसिएशन (डब्ल्यूटीसी) की ओर से लगाए गए अवरोध की निंदा की है और इस अवरोध को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। एचआरएडब्ल्यूआई ने इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे व प्रधान सचिव वाल्सा नायर सिंह को पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही मामले को आबकारी विभाग तक ले जाने की बात कही है। डब्ल्यूटीसी के निर्बंध के तहत होटेल व रेस्टोरेंट में शराब की आपूर्ति के लिएवाइन ट्रेडर एसोसिएशनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना जरूरी किया गया है।
एचआरएडब्ल्यूआई के अध्यक्ष शेरी भाटिया के मुताबिक डब्ल्यूटीसी की ओर से शराब के वितरण को लेकर लगाया गया अवरोध असंवेदनशील व अवैध है। लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा होटेल व रेस्टोरेंट व्यवसाय प्रभावित हुआ है। बीते 5 अक्टूबर से कई पाबंदियों के साथ होटल व रेस्टोरेंट ने अपना कारोबार शुरू किया है। ऐसे में डब्ल्यूटीसी का रुख बेहद असंवेदनशील व हैरानीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीसी अपने रुतबे का अनुचित लाभ ले रहा है। वह अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहता है। डब्ल्यूटीसी की एनओसी को लेकर हमे कई शिकायतें मिली है। हम डब्ल्यूटीसी के निर्बंधो की निंदा करते है। वहीं एचआरएडब्ल्यूआई के उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी के मुताबिक डब्ल्यूटीसी के एनओसी लेने की बाध्यता के चलते करीब 100 रेस्टोरेंट ने अपना कारोबार न शुरु करने का निर्णय किया है। क्योंकि डब्ल्यूटीसी एनओसी की आड़ में अपने विवादित बिलों की वसूली करना चाहता है। डब्ल्यूटीसी के इस रुख के चलते ग्राहकों को उनकी मन पसंद शराब नहीं परोसी जा सकेगी।