दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

INDIA Lockdown: राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा- कोई भी फैसला बहुत सोच-विचार कर लेना चाहिए

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में २१ दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार की तरफ से गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज के ऐलान की दिल खोलकर तारीफ के बाद राहुल गांधी ने लॉकडाउन से हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार को नसीहत दी है कि किसी भी फैसले को लागू करने से पहले उस पर अच्छे से विचार करे। देश भर में दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों को लॉकडाउन की वजह से खाने तक के लाले पड़ने की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबों और कमजोरों को बर्बाद कर देगा।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि लॉकडाउन गरीबों और कमजोरों को बर्बाद कर देगा। राहुल गांधी ने भूख से बिलबिला रहे एक मजदूर बच्चे का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- लॉकडाउन हमारे गरीबों और कमजोरों को बर्बाद कर देगा। यह हमारे उस भारत को तगड़ा झटका देगा, जिसे हम प्यार करते हैं। भारत ब्लैक एंड वाइट नहीं है। हमारे फैसले बहुत ही सोच-विचार कर लिए जाने चाहिए। इस संकट से निपटने के लिए और ज्यादा संवेदनशील नजरिए की जरूरत है। अभी भी देर नहीं हुई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में एक न्यूज चैनल के क्लिप को शेयर किया है, जिसमें एक मासूम कहता दिख रहा है कि वह 4 दिनों से भूखा है। जब उसके पापा कुछ लाने के लिए बाजार जाते हैं तो पुलिस उन्हें मारती है। मासूम रो-रोकर बता रहा है कि एक महिला उन्हें खाना देने आई तो पुलिस ने उन्हें भी भगा दिया। उसके पापा और चाचा की पिटाई की।
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। खास बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार के इस फैसले का खुलकर समर्थन किया है। लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है लेकिन देशभर में तमाम शहरों से दिहाड़ी मजदूर पैदल ही परिवार के साथ सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर अपने-अपने गांवों के लिए निकल चुके हैं। उनके भूख या बीमारी से परेशान होने की भी आशंका बढ़ गई है।