उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Lucknow Building Collapse: सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी की मौत! सपा विधायक के बेटे सहित तीन पर FIR दर्ज 25th January 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: वजीर हसन रोड पर ‘अलाया अपार्टमेंट’ मंगलवार शाम 6:46 बजे अचानक जमींदोज हो गई। देखते ही देखते 14 परिवार मलबे में दब गया। चीख-पुकार से इलाके में सन्नाटा पसर गया। हादसे में पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। सिविल अस्पताल में सपा प्रवक्ता जीशान हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हुई है। सिविल अस्पताल के निदेशक ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के सीने और सिर में गंभीर चोट आई हैं। महिला को सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की पत्नी उज्मा अब्बास का भी निधन हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर और पत्नी उज्म अब्बास का निधन, अत्यंत दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि।’ बता दें कि इस अपार्टमेंट में कुछ दिन से मरम्मत और अन्य काम चल रहा था। अपार्टमेंट अचानक ही जमींदोज हो गया था। इस बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने किया था। अलाया अपार्टमेंट में तकरीबन 14 परिवार रहते थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक ही अपार्टमेंट भरभराकर गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही सभी अस्पतालों और ब्लड बैंक को अलर्ट कर दिया गया। अभी तक 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Building Collapses In Lucknow तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन इस हादसे के बाद डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। उनके लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वहीं सीएम योगी ने मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट में दो पिलर कमजोर थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि भूकंप के कारण भी बिल्डिंग पर असर हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने लगातार हो रही ड्रिलिंग का विरोध भी किया था लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत में कोई रिपेयर वर्क चल रहा था। ड्रिलिंग की आवाज आ रही थी। तभी बिल्डिंग गिरी। हादसे के बाद राहत और बचाव काम शुरू किया गया। इस बीच प्रशासन को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। CM योगी ने दिया घटना के जांच के आदेश: वजीरहसन रोड स्थित 5 मंजिला ‘अलाया अपार्टमेंट’ हादसे में सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने करीब 15 घंटों से रेस्क्यू आपरेशन कर 15 लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। जिनसे फोन पर बातचीत की जा रही है। साथ ही आक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। शासन ने तत्काल तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी है। वहीं इस मामले में सपा नेता शाहिज मंजूर के बेटे सहित 3 लोगों पर FIR दर्ज कर लिया गया है। सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे पर दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की FIR ‘अलाया अपार्टमेंट’ मामले में हजरतगंज कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है। आरोपितों में मोहम्मद तारिक, सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश शाहिद और फाहद याजदानी का नाम शामिल है। तीनों के खिलाफ IPC की 323, 308, 420, 120B धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। खबर है कि सपा विधायक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि इस इमारत में कई नेताओं के फ्लैट हैं। Lucknow Building Collapse बताया जा रहा है कि यह इमारत 15 साल पहले बनाई गई थी। मौके पर पुलिस कमिश्नर एस. बी. शिरडकर पहुंच चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ व एनजीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल, सात लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। ये सभी बेहोश थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। Post Views: 143