जळगावब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Maharashtra: जलगांव में मालगाड़ी के 5-6 डिब्बे पटरी से उतरे, नंदुरबार-सूरत रेल रूट प्रभावित 15th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / जलगांव महाराष्ट्र के जलगांव जिले में गुरुवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे पश्चिम रेलवे के नंदुरबार-सूरत खंड की दोनों लाइनों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि चंद्रपुर जिले के गुगुस से गुजरात के गांधीनगर जा रही इस मालगाड़ी के इंजन समेत सात डिब्बे जलगांव जिले के अमलनेर स्टेशन पर दोपहर 2:18 बजे पटरी से उतर गए। यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी के चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उद्धना, भुसावल और नंदुरबार से दुर्घटना राहत ट्रेनें (एआरटी) और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। परिचालन बहाल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। बता दें कि इस दुर्घटना के बाद यातायात सामान्य होने में काफी देरी होने की संभावना है। इसका असर यात्री ट्रेनों पर भी पड़ेगा। सूरत-भुसावल रेलमार्ग पर प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। इस रूट पर यात्रियों को ले जाने वाली रेलगाड़ियां अत्यधिक भीड़भाड़ वाली होती हैं। सूरत में जलगांव, नंदुरबार और धुले जिलों के लाखों लोग रहते हैं। इसलिए, प्रतिदिन हजारों यात्री इस रूट से यात्रा करते हैं। Post Views: 9