जालनाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Maharashtra: जालना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा; चार लोगों की मौत! 2nd January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एक कार के खड़े ट्रक से टकराने की वजह से हुआ। हादसे के वक्त कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, ये लोग नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के अक्कलकोट से गणपुर जा रहे थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वे हाईवे पर सफर कर रहे थे। परिवार की कार बीड से संभाजीनगर जा रही थी और तभी एक खड़े ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गई और कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोंडी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया। Post Views: 8