ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Maharashtra: सीएम फडणवीस ने किया मुंबई मेट्रो लाइन 3 के चरण 2ए का उद्घाटन 9th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आचार्य अत्रे चौक तक मुंबई मेट्रो लाइन 3 के चरण 2ए का उद्घाटन किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से आचार्य अत्रे चौक (वर्ली नाका) तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन 3 का बहुप्रतीक्षित चरण 2ए कल से जनता के लिए खोल दिया जाएगा, जो शहर के महत्वाकांक्षी भूमिगत मेट्रो नेटवर्क में एक और मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए खंड में छह भूमिगत स्टेशन शामिल हैं- धारावी, शीतलादेवी, दादर, सिद्धिविनायक, वर्ली और आचार्य अत्रे चौक- जो सिद्धिविनायक मंदिर जैसे धार्मिक केंद्रों सहित मुंबई के कुछ सबसे घनी आबादी वाले और व्यावसायिक रूप से जीवंत क्षेत्रों को महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। इस पर कुल आठ ट्रेनें चलेंगी और वे हर दिन 244 चक्कर लगाएगी। बीकेसी से आचार्य अत्रे चौक तक की यात्रा में 15 मिनट 20 सेकंड का समय लगेगा। सीएम फडणवीस ने कहा, यह सिर्फ मेट्रो नहीं बल्कि मुंबई के लिए गतिशीलता का एक नया युग है। कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज़ कॉरिडोर (लाइन 3) मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के लिए लागू की जा रही पहली और एकमात्र पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है। कोलाबा में कफ परेड स्टेशन और सीप्ज़ के पास आरे जेवीएलआर स्टेशन कॉरिडोर के दोनों छोर पर स्थित स्टेशन हैं। मेट्रो लाइन 3 अवसरों के शहर में परिवहन को बेहतर बनाने और सुविधाजनक बनाने के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है। एक बार पूरी तरह से चालू होने के बाद, लाइन 3 प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी, जिसमें प्रत्येक ट्रेन (8 कोच वाली ट्रेन) लगभग 2,500 यात्रियों को ले जाएगी। Post Views: 22