ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Maharashtra: सेल्समैन ने ऐशोआराम के लिए चुराए 1 करोड़ 5 लाख की ज्वेलरी, प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी! 31st March 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: ऐशोआराम लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने और गर्लफ्रेंड के साथ शराब और मौज-मस्ती के लिए एक सेल्समैन चोर बन गया! उसने मशहूर ‘राजवंत ज्वैलर्स’ नाम के शोरूम से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहनों की चोरी की, जहां पर वह सेल्समैन की नौकरी करता था। चोरी करने के बाद सेल्समैन राहुल मेहता फरार हो गया। हालांकि, लगभग 15 दिन बाद नौपाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 62 लाख 10 हजार रुपये मूल्य के आभूषण को बरामद किया है। कोर्ट ने मेहता को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के हाथों यह चोर तब पकड़ा गया जब 26 मार्च को मीरा रोड इलाके में वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। उसे उस समय गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि 27 वर्षीय सेल्समैन राहुल मेहता को शराब पीने की लत थी। शराब की लत को पूरा करने और मौज-मस्ती के लिए उसने गहनों की चोरी शुरू कर दी थी। मुंबई से फरार होने के बाद वह इंदौर और गुजरात चला गया था। पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया था। पत्नी ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट! बताया जा रहा है कि 9 मार्च को उसने शोरूम से 38 छोटे-बड़े हार, 24 जोड़ी झुमके, 3 सोने की चेन, 5 चूड़ियां समेत कुल एक करोड़ 5 लाख 55 हजार 766 मूल्य के गहने गायब किए थे। शोरूम मालिक ने जब राहुल से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। उसकी पत्नी से पूछताछ की, तो पता चला कि वह 8 मार्च से ही घर पर नहीं आया था। उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नौपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। इसके बाद 25 मार्च को शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ आभूषणों की चोरी का मामला दर्ज किया था। ऐसे पकड़ा गया आरोपी? पुलिस उपायुक्त सुभाष बरसे और एसीपी प्रिया ढाकने के मार्गदर्शन में सीनियर पीआई अभय महाजन व पीआई शरद कुंभार के नेतृत्व में एपीआई मंगेश भांगे, पीएसआई संगम पाटील की टीम ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी छानबीन में राहुल के मीरा रोड में अपनी गर्ल फ्रेंड के पास आने की खबर पुलिस को लगी। उसी समय पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उसे धर दबोचा। DCP सुभाष बर्से ने बताया कि उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। क्या है पूरा मामला? गिरफ्तार सेल्समैन की पहचान राहुल जयंतीलाल मेहता के रूप में हुई और वह ठाणे में गावदेवी मैदान के पास अशोका हाइट्स बिल्डिंग में रहता है। वह मूस रोड इलाके में स्थित राजवंत ज्वैलर्स में सेल्समैन के रूप में काम करता था। उसे हर दिन दुकान में बेचे गए आभूषणों का हिसाब देना पड़ता था और उसे अपने लॉकर में रखना पड़ता था। ज्वैलर्स मालिक, सुरेश पारसमल जैन ने उस पर भरोसा किया और माना कि उसने जो हिसाब दिया है वह सही है। लेकिन 8 मार्च 2023 को राहुल के काम पर नहीं आने पर उसका काम दूसरे सेल्समैन को सौंप दिया गया। तभी मालिक ने देखा कि राहुल 1 करोड़ 5 लाख के सोने के गहने लेकर फरार हो गया है। इस मामले में मालिक सुरेश जैन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर नौपाड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 408 (किसी क्लर्क या सेवक द्वारा आपराधिक विश्वास भंग) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, संयुक्त पुलिस आयुक्त डाॅ. ज्ञानेश्वर चव्हाण, अपर पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख, पुलिस उपायुक्त सुभाष बर्से, सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया ढाकने, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय महाजन, पुलिस निरीक्षक (अपराध) शरद कुंभार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश भांगे की एक टीम ने यह कार्रवाई की। जांच की गई और राहुल को मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने राहुल के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि वह आठ मार्च से काम पर नहीं जा रहा है। साथ ही उनकी पत्नी ने नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल 15 मार्च से लापता हैं। पुलिस को यह बात पता चली कि दुकान में हुई चोरी का खुलासा होने के डर से राहुल अपना मोबाइल फोन बंद कर भाग गया। वह मीरा रोड, मुंबई, इंदौर, गुजरात जैसी अलग-अलग जगहों पर घूम रहा था और पुलिस टीम को चकमा दे रहा था। सूचना मिलने पर कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने मीरा रोड आ रहा है, पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि राहुल दुकान पर ब्रिकी का काम संभालता था। इस दौरान नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच उसने कथित तौर पर 70 जेवरातों पर हाथ साफ कर लिया, जिनकी कीमत लगभग 1,05,55,766 रुपये है। आरोपी के पास से अब तक लगभग 62.10 लाख रुपये की कीमत के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त सुभाष बर्से ने बताया कि उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। Post Views: 170