महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य MNS चीफ राज ठाकरे ने रालेगण-सिद्धि में अन्ना हजारे से की मुलाकात 4th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this रालेगण-सिद्धि , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना हजारे से सोमवार को मुलाकात की. अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज छठां दिन है. ठाकरे कई मनसे नेताओं के साथ, रालेगण-सिद्धि गांव पहुंचे, जहां बाबूराव उर्फ अन्ना हजारे 30 जनवरी से अनशन पर बैठे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (81) लोकपाल को लागू करने, सभी राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं और किसानों के मुद्दों भी उठा रहे हैं.ठाकरे ने उनके प्रति मनसे का समर्थन जताया. उन्होंने उन कारणों की प्रशंसा की जिसके लिए हजारे अपनी जान की परवाह किए बिना आंदोलन चला रहे हैं. अन्ना से मिलने के बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने उन्हें अयोग्य पाखंडियों के लिए अपनी जान खतरे में नहीं डालने के लिए कहा है. हजारे के कारण मोदी सरकार सत्ता में आ पाई. उन्होंने कहा, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी आश्वासन पर विश्वास नहीं करना चाहिए. पिछले कुछ दिनों में हजारे का पांच किलोग्राम वजन कम हो गया है यद्यपि उनके शरीर के महत्वपूर्ण तंत्र सामान्य कार्य कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को उनसे आंदोलन बंद करने की अपील की थी. Post Views: 177