राजनीतिशहर और राज्य MP में दो दिनों में हुई दो हत्याओं पर राजनीति गरमाई 18th January 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this भोपाल, मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में दो दिनों में हुई दो हत्याओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर चिंता जताते हुए नई सरकार पर निशाना साधा है। वहीं दूसरी ओर राज्य के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपराधियों को किसी तरह की रियायत न देने का भरोसा दिलाया है। इंदौर में बुधवार की रात कारोबारी संदीप अग्रवाल और गुरुवार की रात को मंदसौर में नगर पालिकाध्यक्ष व बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली इन दोनों घटनाओं को लेकर राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर इंदौर में संदीप अग्रवाल और मंदसौर में जनप्रतिनिधि बंधवार की हत्या को राज्य की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाने वाला बताया। चौहान ने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण मिलना प्रारंभ हो गया है, अपराधियों के हौसले बुलंद और पुलिस के हौसले ध्वस्त हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक पत्र जारी किया है। अपने पत्र में कमलनाथ ने कहा है कि पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि दोनों घटनाओं की जांच जल्द पूरे कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। उन्होंने कहा कि दोषी कितना भी बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। कमलनाथ ने दावा किया है कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के पालन को लेकर गंभीर है। उसमें किसी प्रकार के अपराधी के लिए कोई रियायत नहीं है। मैं आज सुबह मंदसौर के दिवंगत नेता प्रह्लाद बंधावर के परिजनों से मिलने जा रहा हूँ। कांग्रेस सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैंने श्री कमलनाथ को इस संदर्भ में पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। न्याय मिलने तक लड़ूंगा। pic.twitter.com/mxczgAOf6K— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 17, 2019 Post Views: 200