दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना से जंग जीतने के करीब भारत, काफी दिनों बाद दिखी इतनी बड़ी गिरावट!

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। जिस तरह से बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है, उससे अब ऐसा लगने लगा है कि कोरोना का पीक खत्म हो चुका है और भारत जंग जीतने के काफी करीब है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में सोमवार की तुलना में करीब 13 हजार की गिरावट देखने को मिली है, जो इस बात के संकेत हैं कि कोरोना का कहर अब अपने ढलान की ओर है। आज यानी सोमवार को कोरोना वायरस के महज 55 हजार नए केस सामने आए हैं। यह राहत देने वाली खबर इसलिए भी है क्योंकि कुछ दिन पहले तक ही देश में नब्बे हजार से अधिक कोरोना के केस आते थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55342 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 706 लोगों की मौतें हुई हैं। सोमवार के आंकड़ों से अगर तुलना की जाए तो आज करीब 14 हजार मामले कम हैं, क्योंकि कल कोरोना के करीब 67 हजार नए मामले सामने आए थे। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो भारत में यह आंकड़ा 71 लाख के पार हो गया है। हालांकि, राहत की बात है कि नए पॉजिटिव मामलों के रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7175881 है, जिनमें 838729 एक्टिव केस हैं और 6227296 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख से अधिक हो चुकी है। यानी देश में अब तक 1,09,856 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है और यह अब नब्बे के करीब पहुंच गया है।
सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 66,73 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी। इतना ही नहीं, 816 मरीजों की जान भी चली गई थी, परन्तु मंगलवार को मौत के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार की तुलना में मंगलार को करीब एक सौ कम मौतें देखने को मिलीं। कोरोना से यह राहत की बात इसलिए भी है क्योंकि कुछ दिनों पहले तक हर दिन हजार से अधिक लोग मौत के मुंह में जाते थे।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से प्रेस परिषद् का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं। इस दौरान बताया गया कि देश में कोरोना संक्रमण की​ स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में दोबारा संक्रमण के 3 मामले सामने आए हैं, जबकि दुनियाभर में ऐसे 24 मामले सामने आए हैं।

प्रेस परिषद् के प्रमुख बिंदु
कोविड-19 से संक्रमित होने की कुल, साप्ताहिक और प्रतिदिन की दरों में कमी आई है। यह क्रमश: 8.07 फीसदी, 6.24 फीसदी और 5.16 फीसदी है।
कोविड-19 से संक्रमित होने की औसत दैनिक दर जो नौ सितंबर से 15 सितंबर के बीच 8.50 फीसदी थी, वह सात अक्तूबर से 13 अक्तूबर के बीच कम होकर 6.24 फीसदी हो गई है।
कोविड-19 की जांच में उल्लेखनीय तेजी आई है और संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट आई है।
कोविड-19 की वजह से करीब 35 फीसदी मौतें 45-60 वर्ष आयु समूह के मरीजों की और 10 प्रतिशत मौतें 26-44 वर्ष आयु समूह के मरीजों की हुई है।
कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से 70 फीसदी संख्या पुरुषों की और 30 फीसदी महिलाओं की।
कोविड-19 से होने वाली मौतों में से करीब 53 फीसदी मौत उन मरीजों की हुई है जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है। आज की तिथि के अनुसार देश में कोविड-19 के 8,38,729 उपचाराधीन मरीज हैं, इनकी संख्या लगातार पांचवें दिन नौ लाख से नीचे बनी हुई है।