ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: महिला लीडरों को सशक्त बनाने का एक आंदोलन है ‘ग्रेविटास’: श्रद्धा मुसाले 31st August 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: एक ऐसे समाज में जहां महिलाओं की आवाज प्राय: दबाने की कोशिश की जाती रही है। उनकी उपस्थिति को पूरी मान्यता तक नहीं मिलती, तब ‘ग्रेविटास’ जैसे मंचों की जरूरत महसूस होती है, जो महिलाओं को उनके नेतृत्व और पर्सनल ब्रांडिंग को बढ़ाने के साधन से सुसज्ज कर सके। भारत के प्रमुख फिनिशिंग स्कूल, फ्यूचर तैयारी ने इस तनावपूर्ण जरूरत को ध्यान में रखते हुए शनिवार को पवई में ‘ग्रेविटास’ के सेमिनार की मेजबानी की गई। यह इस तरह का पहला लाइव ट्रांसफॉर्मेशन इवेंट महिला लीडर्स को उनके व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन को ऊपर उठने में उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक इमेज में बदलाव करने वाले अनुभव को डिलीवर करने के लिए उद्योग विशेषज्ञों के स्टार जड़ित पैनल को एक साथ मंच पर उतारा गया है। मॉडल और अभिनेत्री से टेक उद्यमी बनी श्रद्धा मुसाले की अगुवाई मे ग्रेविटास इंटरनेशनल इमेज एवं ट्रांसफॉर्मेशन कोच, परमिता काटकर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस रजनी, एटिकेट और ग्रूमिंग कोच गीतार्ष कौर, फैशन एवं सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मुन्ना ठाकुर और सेलिब्रिटी स्टाइलिश मनोशी नाथ, ऋषि शर्मा सहित टॉप उद्योग प्रोफेशनल की अगुवाई में ट्रांसफॉर्मेटिव सेशन की श्रृंखला आयोजित की गई। पर्सनल स्टाइलिंग, एटिकेट, मेकअप, बॉडी लैंग्वेज और कैमरा की उपस्थिति पर इंटरएक्टिव वर्कशॉप की एक श्रृंखला आयोजित करने का उद्देश्य पार्टिसिपेंट को उनके फर्स्ट इंप्रेशन को रिफाइन करने और उनके पर्सनल ब्रांड और लीडरशिप प्रसेंस को बढ़ाने के लिए उन्हें एक्शनेबल व्यूहनीति से सुसज्ज करना है। इसके अतिरिक्त इवेंट बहुमूल्य नेटवर्किंग सुअवसर भी प्रदान करना। इवेंट के प्रायोजन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा मुसाले ने कहा कि ग्रेविटास सिर्फ एक इवेंट नहीं है; बल्कि महिलाओं की आवाज सुनी जाने और उन्हें वह सम्मान दिलाने जो वह डिजर्व करती हैं, के लिए उन्हें सशक्त बनाने का एक आंदोलन है। आज के स्पर्धात्मक जगत में महिलाएं प्राय: स्वयं को अंडरवैल्यूड पाती है। फ्यूचर तैयारी द्वारा ग्रेविटास प्रोफेशनल कॉरपोरेट उपस्थिति का निर्माण करने के लिए महिलाओं को समय पर जरूरी कुशलता और जानकारी से सुसज्जित कर समय की जरूरत के रूप में सेवा प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं प्रोफेशनल जगत में किस तरह स्वयं को प्रस्तुत कर सकती हैं, उसे फिर से परिभाषित करने के लिए यह हमारी यात्रा की मात्र शुरुआत है और मुझे विश्वास है कि पार्टिसिपेंट नए प्राप्त विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। अंशा सैयद (CID), जानवी छेड़ा (CID), सुहानी धानकी (पोरस), अश्लेषा सावंत (अनुपमा), मानिनी दे( कृष), परिणीता सेठ (वंशज) और वैष्णवी धनराज (ना आना, बेगूसराय) जैसी विख्यात टेलीविजन हस्तियों की मौजूदगी ने इवेंट में चार चांद लगा दिया। फ्यूचर तैयारी द्वारा ग्रेविटास के प्रथम संस्करण की सफलता महिलाएं उचित टूल्स और मार्गदर्शन से क्या प्राप्त कर सकती हैं, उसका शक्तिशाली उदहारण रहा। Post Views: 94