ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Mumbai: वडाला में लोकल से गिरकर युवक की मौत! 2nd January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: वडाला रेलवे स्टेशन के पास एक दुर्घटना में चेंबूर निवासी मोहन घोलप (२४) की दुखद मौत हो गई। कॉटन ग्रीन में इंडिगो प्रेस में काम करने वाले घोलप अपने दोस्त निखिल बनसोडे के साथ कॉटन ग्रीन से चेंबूर की ओर लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। बुधवार रात करीब 8:40 बजे ट्रेन वडाला स्टेशन से रवाना हुई। घोलप ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था, जैसे ही ट्रेन वडाला पुल से आगे बढ़ी, वह गलती से पटरी के पास स्थित एक खंभे से टकरा गया और नीचे गिर गया। उसके दोस्त निखिल बनसोडे और यात्रियों ने तुरंत घटना को देखा और ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन श्रृंखला खींच दी। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घोलप के सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। मोहन के दोस्त निखिल ने रोते हुए बताया कि घोलप हाल ही में अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद कोल्हापुर से मुंबई लौटा था और हार्बर लाइन पर कॉटन ग्रीन स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा था। Post Views: 27