ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरसामाजिक खबरें Mumbai: वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान! 18th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर मुंबई: लोकप्रिय हिन्दी दैनिक यशोभूमि के कार्यकारी संपादक और हिन्दी पत्रकारिता के मानकों एवं मूल्यों के लिए प्रख्यात श्रीनारायण तिवारी को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए डॉ. राममनोहर त्रिपाठी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें ‘युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान’ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंधेरी पूर्व के विधायक मुरजी पटेल, उद्योगपति और हिन्दी साहित्यानुरागी सुधीर दांडेकर, समाजसेवी सुरेन्द्र दुबे, दिनेश तिवारी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। बता दें कि हनुमान भक्त श्रीनारायण तिवारी ने देश के अति प्रतिष्ठित अखबारों में से एक दैनिक जनसत्ता और संझा जनसत्ता में मुख्य संवाददाता, लोकमत समाचार और लोकमत तथा लोकमत टाइम्स में विशेष संवाददाता तथा दबंग दुनिया, एब्सोल्यूट इंडिया, पूर्णविराम, जागरुक टाइम्स में भी कार्यकारी संपादक के रूप में कार्य किया। उन्हें खबरों में तीखी धार और अख़बारों में नए कलेवर के लिए जाना जाता है, जो आज भी हिंदीभाषियों का लोकप्रिय दैनिक यशोभूमि अखबार में दिखाई देता है। इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार अनुराग राममनोहर त्रिपाठी, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जबकि पूर्व प्रधानाचार्य और वरिष्ठ समाजसेवी पं. बंशीधर शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारिता पर विश्लेषण और काव्य संध्या एवं पं. दिनेश चंद्र मिश्र (बैसवारी) द्वारा लिखित पुस्तक अटलविहारी वाजपेयी का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व सांसद और समाजसेवी संजय निरुपम को पं. मूलचंद शुक्ल समाजसेवी सम्मान से नवाजा जाएगा, जबकि वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी को पं. हनुमानप्रसाद तिवारी समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा साहित्यसेवी रमेश बहादुर सिंह को बैसवारा गौरव सम्मान, कवि अल्हड़ असरदार को महावीर प्रसाद नेवटिया कविता सम्मान, कुमारी श्रेया भारती प्रकाश सैंदाणे को शारदा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह जोगेश्वरी पूर्व स्थित श्रीराम मंदिर आश्रम हाल, सेंट मैरी स्कूल के पास, रविवार, 19 जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. दिनेश चंद्र मिश्रा (बैसवारी), सहसंयोजक शिवम मिश्र बैसवारी ने दी है। Post Views: 3