ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति Mumbai: सायन-कोलीवाड़ा का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता 19th November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मेरे सामने कोई चुनौती नहीं: सेल्वन नेटवर्क महानगर/मुंबई सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से महायुति से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन आर. तमिल सेल्वन तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। सेल्वन अपने कामों की बदौलत दो बार यहां से लगातार कांग्रेस प्रत्याशी को परास्त कर चुके हैं। वे तीसरी बार भी हैट्रिक लगाने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। सेल्वन में कहा कि मुझे अपने कार्यों पर जीत का भरोसा है, इसलिए मेरे सामने कोई चुनौती है ही नहीं। मैं पिछले दो बार की ही तरह, इस बार भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं। चुनकर आने के बाद करेंगे ये बाकी काम सेल्वन ने कहा कि मैंने सायन कोलीवाड़ा के कई गंभीर और ज्वलंत मुद्दे राज्य सरकार के सामने अधिवेशन में उठाये हैं। जिनमें स्लम डेवलपमेंट, पंजाबी कैम्प की रिफ्यूजी इमारतों का पुनर्विकास, सायन अस्पताल का पुनर्विकास, ट्रैफिक की समस्या, पब्लिक ब्रिज जैसे कई अन्य अहम् मुद्दे शामिल हैं। जनता के आशीर्वाद से मैं तीसरी बार चुनकर आने के बाद इन कामों को पूरा करूंगा। सायन कोलीवाड़ा का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए मैं प्रशासन से लड़ा हूं, वाटर, मीटर, गटर की लड़ाई में मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया। पिछले 10 वर्षों से मैं क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी चुनौतियों का सामना भी किया है। मेरे विधानसभा के झोपडपट्टी में रहने वाली जनता को मैंने महसूस नहीं होने दिया कि उन्हें इमारतों में रहने वाले लोगों के बराबर सुख-सुविधा का आभाव हो, वो जिसके हकदार हैं। मैंने बिना किसी भेदभाव के उनकी हर छोटी-बड़ी समस्यायों को निपटाने का काम किया है। सीधे तौर पर कहूं तो जनता ने मेरे काम देखकर ही मुझे दो बार अपना विधायक चुना है। आज की जनता सब समझती है, कौन सा प्रतिनिधी उनके काम का है और कौन बे-काम का। एरिया की हर गली-मुहल्ले के लोगों के बीच मेरा रोजाना उनके किसी न किसी काम के लिए आना-जाना लगा रहता है। मेरे जनसंपर्क कार्यालय में जनता की जरूरतों के हिसाब से सप्ताह भर संबंधित अधिकारी स्वयं आकर उनकी समस्याओं का निपटारा करते हैं। मैं सीधे जनता और कार्यकर्ता से कनेक्ट रहने वाला एक साधारण नेता हूं, मेरे और उनके बीच में तीसरा होता ही नहीं हैं। इसलिए लोग बिंदास मेरे पास अपना काम कराने डायरेक्ट आते हैं। रहिवासियों की जीवनशैली को सुलभ बनाना मेरा दृढ संकल्प है। Post Views: 70