ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Mumbai Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, 1.39 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त! 11th January 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने अंधेरी के डीएन नगर इलाके से 1.39 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित उत्पाद गुटखा जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां तीनों को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. महाराष्ट्र में गुटखा और सुगंधित तंबाकू की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है. ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. कुछ महीने पहले भी हुई थी ऐसी कार्रवाई कुछ महीने पहले की बात करें तो महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इसी सप्ताह गुटखा और पान मसाला बेचने वाली दुकानों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया था, जिसमें एक लाख से अधिक का सामान जब्त किया गया और एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एफडीए अधिकारियों ने जोगेश्वरी, मुलुंड, दादर, परेल, बोरीवली और नागपाड़ा में पान की दुकानों पर छापेमारी की. एफडीए (खाद्य) के संयुक्त आयुक्त शैलेश अधाओ ने कहा कि गुटखा, पान मसाला, मीठी सुपारी और सुगंधित तंबाकू- ये सभी चार वस्तुएं महाराष्ट्र में प्रतिबंधित हैं, लेकिन लगभग 25 दुकानों में खुले तौर पर पाई गईं, जिन पर छापा मारा गया था. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है गुटखा बता दें कि गुटखा, एक चबाने योग्य तम्बाकू उत्पाद है, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है. इसका उपयोग मसूड़ों की बीमारी और दांतों की सड़न जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा हुआ है. तंबाकू की मात्रा मुंह के कैंसर के खतरे को बढ़ाती है, जबकि निकोटीन लत में योगदान देता है. हृदय संबंधी समस्याएं, पाचन संबंधी विकार और प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी गुटखे से जुड़ी हैं. इसके अतिरिक्त, यह मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है, जिससे तनाव और चिंता बढ़ सकती है. इन स्वास्थ्य जोखिमों के कारण, कई क्षेत्रों ने गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है Post Views: 244