ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Mumbai: नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार 20th February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: विक्रोली के पार्क साइट इलाके की एक झोपड़पट्टी से डीआरआई अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। मौके से कंप्यूटर, प्रिंटिंग मशीन के अलावा ५० रुपए की कुछ नकली करेंसी बरामद की गई है। फिलहाल, डीआरआई की टीम हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरआई ने विक्रोली के सुभाष नगर में ये बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने झोपड़पट्टी में छापेमारी कर नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, सुभाष नगर में झोपड़पट्टी के एक रूम में नकली नोट छापे जा रहे थे। इस दौरान डीआरआई की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में लिया। टीम ने मौके से कंप्यूटर, प्रिंटिंग मशीन के अलावा 50 रुपये की 30 नकली करेंसी बरामद की गई है। पार्क साइट थाने में कुलबीर लाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कुछ दिनों पहले इलाके में रहने आया था। इससे पहले वह पवई इलाके में रहता था। बता दें कि इससे पहले जनवरी में मुंबई पुलिस ने नकली भारतीय नोट छापने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था और इस मामले में चार लोगों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 और 200 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए थे। भायखला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग 500 रुपये के नकली नोट बेचने के लिए बायकुला इलाके में आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जाल बिछाया और इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 500 रुपये के सैकड़ों नकली नोट भी बरामद किए गए थे। इसके अलावा पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन और अन्य सामग्री भी जब्त की थी। Post Views: 21