ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Virar: मां के कंधे से फिसलकर बालकनी से गिरा मासूम, हुई दर्दनाक मौत! 25th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / विरार विरार पश्चिम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक रिहायशी इमारत की 21वीं मंजिल की बालकनी से 7 महीने के बच्चे की गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वृषांक उर्फ वेद अपनी मां के कंधे पर था और वो उसे सुलाने का प्रयास कर रही थी। इस बीच जब वह कमरे की खिड़की बंद करने गई तो फिसल गई। मासूम वृषांक सदाने के माता-पिता विक्की और पूजा सदाने विरार पश्चिम के जॉय विला कॉम्पलेक्स स्थित पिनेकल सोसाइटी में रहते हैं। बोलिंज पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और घटना की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब मासूम वृषांक अपनी मां के साथ बेडरूम में था। पूजा ने एयर कंडीशनर (AC) चालू किया था और खिड़की बंद करने जा रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। बोलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रकाश कावले ने बताया कि बालकनी का सुरक्षा ग्लास लगभग 2.5 से तीन फीट की ऊंचाई पर है और लगभग 5 फीट लंबी माँ बच्चे को अपने कंधे पर लेकर चल रही थी। फर्श गीला था और फिसलने की वजह से उसने अपना संतुलन खो दिया, जिससे बच्चा उसकी पकड़ से बाहर होते हुए नीचे गिर गया, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। हमने इमारत के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जिसमें कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। बच्चे की माँ से भी पूछताछ करने पर कुछ भी असामान्य नहीं पाया। दृष्टांत दंपति का इकलौता बच्चा था, और वे उससे बेहद खुश थे। कावले कावले ने बताया कि द्रिशांत के पिता विक्की एक अकाउंटेंट के रूप में काम करते हैं, जबकि उनकी माँ पूजा एक गृहिणी हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरी सोसाइटी में मातम का माहौल है। Post Views: 5