ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Mumbai Traffic Police ने नए साल पर 17800 गाड़ियों पर लगाया जुर्माना, वसूले 89 लाख!

मुंबई: नए साल के मौके पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस के खजाने में 89.19 लाख रुपये आए. दरअसल, ये पैसे नए साल के जश्न के दौरान नियमों की अनदेखी के चलते लगाए गए जुर्माने के तौर पर आए.
एक ट्रैफिक अधिकारी ने बुधवार, (1 जनवरी) को बताया कि मुंबई पुलिस ने 17 हजार 800 गाड़ियों को चालान काटा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम से बुधवार की सुबह के शुरुआती घंटों तक गश्त की.
अधिकारी ने बताया कि नशे में गाड़ी चलाना, यातायात में बाधा पहुंचाना, बिना हेलमेट के बाइक चलाना, ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ना और वन-वे रोड में घुसना ये वो मामले रहे जिनमें कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया. कई बाइक सवार को स्पीड नियमों के उल्लंघन के चलते भी जुर्माना लगाया गया. बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने वालों और फोर-व्हीलर चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करते हुए भी कई लागों को पाया गया और उनसे भी फाइन वसूला गया.

कुल 89 लाख 19 हजार 750 फाइन वसूल गए
ट्रैफिक पुलिस ने कुल 89 लाख 19 हजार 750 रुपये फाइन वसूले. नए साल का जश्न मनाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बांद्रा बैंडस्टैंड और जुहू चौपाटी सहित मुंबई के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. अधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई थी.

गेटवे ऑफ इंडिया के पास पटाखे फोड़ने पर था बैन
बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में रही. गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम और पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई थी. पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास नोटिस बोर्ड लगाए और सफेद पर्दे से इस क्षेत्र को घेर दिया था. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. नए साल के जश्न के दौरान इन दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं.