चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य NCP नेता माजीद मेमन बोले-महागठबंधन की पार्टियां मिलकर शरद पवार को बनाएं प्रधानमंत्री 2nd May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) के वरिष्ठ नेता मजीद मेमन ने कहा है कि महागठबंधन की सभी पार्टियां एकजुट होकर शरद पवार को देश का प्रधानमंत्री बनाएं।मेमन ने कहा, देश को एक अनुभवी और लोगों का भार ढोने वाले नेता की जरूरत है। ऐसे में अगर महागठबंधन की सभी पार्टियां एक हो जाएं तो पार्टी प्रमुख शरद पवार देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। मेमन ने दावा करते हुए कहा कि 2019 में एनडीए की सरकार नहीं आ रही है।शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने एनसीपी नेता मजीद मेमन के बयान पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कुछ पार्टियों के 8-10 सांसद नहीं है तो कुछ पार्टियां तो चुनाव भी नहीं लड़ रही हैं। फिर भी ऐसे बयान दे रहे कि इसको पीएम बनाओ, उसको पीएम बनाओ। शरद पवार ने तो खुद ही चुनाव का मैदान छोड़ दिया।मनीषा कायंदे ने आगे कहा कि जो बातें की जा रही है वो उसी तरह हैं कि जब बच्चे खेल रहे हों तो मैं कैप्टन…मैं कैप्टन…लेकिन ये कोई बच्चों का खेल नहीं है, देश चलाना है। लोगों को नरेंद्र मोदी पर विश्वास है और चुनाव के नतीजे एनडीए के साथ होंगे। Post Views: 183