चुनावी हलचलमहाराष्ट्रराजनीतिशहर और राज्य

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दिया लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत..!

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में फिर से विचार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह महाराष्ट्र की माढ़ा लोकसभा सीट से उतर सकते हैं। इस बारे में पवार ने कहा कि पार्टी चाहती है कि मैं माढ़ा से चुनाव लड़ूं, मैंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
पवार ने एनसीपी की राज्य स्तरीय मीटिंग के बाद कहा, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और माढ़ा के सांसद विजय सिंह मोहिते पाटिल भी चाहते हैं ने मुझसे कहा है कि मैं चुनाव लड़ूं। सबने कहा है कि वे मेरे फैसले को मानेंगे। मुझे भी उनके फैसले को मानते हुए चुनाव लड़ना चाहिए। मैं फिर से इस बारे में सोचकर उन्हें सूचित करूंगा।
बता दें कि इससे पहले 2018 में शरद पवार ने एक रैली के दौरान कहा था कि वह 2019 में चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2014 में भी शरद पवार ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचे थे। इससे पहले वह 2009 से 2014 तक माढ़ा से ही लोकसभा सांसद रहे हैं।