दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ Nepal Aircraft Crash Update: ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद, हादसे के कारण का होगा खुलासा 16th January 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this काठमांडू: नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, काठमांडू के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि ब्लैक बॉक्स सोमवार सुबह दुर्घटनास्थल पर पाया गया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने में ब्लैक बॉक्स को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसमें ‘फ्लाइट रडार रिकॉर्ड’ और ‘कॉकपिट व्यू रिकॉर्ड’ शामिल हैं। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला के अनुसार, ब्लैक बॉक्स को नेपाली सेना को सौंप दिया गया है। प्राधिकरण का कहना है कि ब्लैक बॉक्स को सोमवार को काठमांडू लाया जाएगा और रविवार को सरकार द्वारा गठित घटना जांच आयोग को सौंप दिया जाएगा। गौरतलब है कि यति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त एटीआर-72 विमान ने रविवार सुबह 10.30 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और 10.50 बजे हवाई यातायात नियंत्रण से इसका संपर्क टूट गया। फ्लाइट में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें 15 विदेशी थे, जिनमें पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई और ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अर्जेंटीना और फ्रांस के एक-एक नागरिक शामिल थे। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक कुल 72 में से 68 शव बरामद किए गए हैं, जबकि बाकी चार शव जो मुख्य रूप से नाबालिगों के हैं, अभी तक नहीं मिले हैं। बरामद शवों में से सिर्फ 35 शवों की पहचान हो सकी है। थानाध्यक्ष ज्ञान बहादुर खड़का ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे। 5 सदस्यीय टीम कर रही जांच, 45 दिनों में आएगी रिपोर्ट नेपाली अधिकारियों ने पांच सदस्यीय एक विशेष आयोग को दुर्घटना के कारणों की जांच करने का काम सौंपा है। 45 दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। वहीं विमान हादसे को लेकर नेपाल में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। नेपाल विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- दुर्घटना से दुखी हूं… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह नेपाल में हुए विमान हादसे से दुखी हैं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने एक ट्वीट में कहा- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई बहुमूल्य जानें चली गईं। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’ Post Views: 183