नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

विजय वडेट्टीवार बोले- सरकार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी ठोस कदम उठाते हुए युद्ध करना चाहती है, तो हम उसका समर्थन करेंगे

नेटवर्क महानगर / मुंबई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। भारत जल्द ही आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है, और ऐसे में पाकिस्तान की ओर से जवाबी प्रतिक्रिया भी हो सकती है। इस पृष्ठभूमि में नागरिकों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को आदेश दिया है कि 7 मई (बुधवार) को मॉक ड्रिल आयोजित किया जाए। इस पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति चिंताजनक है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि पहलगाम हमले के आतंकी कहां हैं, वह देश में है या पाकिस्तान चले गए है, पुलवामा आतंकी हमले में 300 किलो विस्फोटक किसने पहुंचाए और सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। इसका आज तक पता नहीं चल पाया है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता वडेट्टीवार ने कहा, कांग्रेस का रुख साफ है, यदि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी ठोस कदम उठाते हुए युद्ध करना चाहती है, तो हम उसका समर्थन करेंगे। लेकिन सवाल है कि सरकार समय क्यों बर्बाद कर रही है? युद्ध सिर्फ टीवी चैनलों पर क्यों चल रहा है? अगर वास्तव में निर्णायक कार्रवाई करनी है, तो पाकिस्तान को तुरंत सबक सिखाया जाए।
वडेट्टीवार ने आगे कहा, मॉक ड्रिल केवल दिखावा न बने। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे, भारतीय सेना लाहौर तक घुसी थी। आज हमारे पास और भी बड़ी तैयारी, हथियार है। अगर भारत के 140 करोड़ लोगों ने सीमा पर सिर्फ ‘सू-सू’ कर दी, तो पाकिस्तान बह जाएगा। अब वक्त है निर्णायक कार्रवाई का। एक घाव, दो टुकड़े करिए। कांग्रेस इस मामले में पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है।

गौरतलब हो कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी राज्यों को सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत महाराष्ट्र में 16 स्थानों पर मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है, जिसमें मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, रायगढ़, उरण, तारापुर और कोंकण तट के प्रमुख इलाके शामिल हैं।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम घटना के बाद उत्पन्न संभावित खतरों को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया है। प्रशासन ने सभी संबंधित एजेंसियों को चौकस रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। राज्य के पालक मंत्रियों और अन्य मंत्रियों को प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में रहने को कहा गया है।