उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य PM मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि, आइसोलेशन वार्ड में शुरू हुआ इलाज 21st March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: दुनिया के अधिकांश देशों के सामने चुनौती बने कोरोनावायरस ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी दस्तक दे दी है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है।फूलपुर थाना क्षेत्र के छितौरा सहमलपुर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक दुबई में रहकर काम करता था। 17 मार्च को वह दुबई से दिल्ली की फ्लाइट से आया। इसके बाद वह ट्रेन पकड़कर 18 मार्च को बनारस पहुंचा था। कैंट रेलवे स्टेेशन से टेंपो बुक करके वह अपने गांव गया था। उसे गले में खराश की शिकायत थी। प्रारंभिक लक्षण मिलने पर युवक जांच के लिए 19 मार्च को जिला अस्पताल पहुंचा। डाक्टरों ने लक्षणों के आधार पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा दिया। शनिवार देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में आब्जर्वेशन पर रखे गए मरीज के इलाज को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। सीएमओ डा. वीबी सिंह के मुताबिक उसके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया जाएगा। सभी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। साथ ही पूरे गांव की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।बता दें कि कोरोना का पहला मामला शनिवार को प्रकाश में आने के बाद मरीज के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव को जिला प्रशासन ने पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही संपर्क में आए लोगों को जहां आइसोलेट किया जाएगा, वहीं पूरे गांव की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंच गई है। युवक दुबई-अबू धाबी रूट क्रूज में बतौर कुक काम करने के लिए सात मार्च को ही गया था। 16 मार्च को उसे वापस भारत भेज दिया गया था। कोरोना की पुष्टि होने पर आइसोलेशन वार्ड में आब्जर्वेशन पर रखे गए मरीज के इलाज को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल युवक पूरी तरह स्वस्थ्य है। सीएमओ डा. वीबी सिंह के मुताबिक उसके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने के लिए टीम भेज दी गई है। सभी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। गांव के एक-एक सदस्य की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। Post Views: 189