ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य PMC बैंक घोटाला: 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर 9th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने सप्लिमेंटरी चार्जशीट फाइल कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट 12 हजार पन्नों की है, जिसमें सात आरोपियों के खिलाफ आरोप दर्ज किया गया है। पीएमसी बैंक घोटाला?पंजाब व महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक में फाइनैंशल फ्रॉड लगभग एक दशक से चल रहा था। जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि जॉय थॉमस की अगुआई में बैंक मैनेजमेंट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी HDIL को फंड दिलाने के लिए हजारों डमी अकाउंट खोले हुए थे। यह खेल करीब 10 साल से चल रहा था। रेगुलेटर को शुरुआत में पता चला कि थॉमस और मैनेजमेंट के कुछ लोगों ने मिलकर 4,226 करोड़ रुपये (बैंक के टोटल लोन का 73% हिस्सा) सिर्फ एक ही कंपनी HDIL को दिए थे, जो अब दिवालिया हो गई है। Post Views: 177