ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर म्यूजिक डायरेक्टर के स्टूडियो से 40 लाख चुराने वाले ऑफिस ब्वॉय को पुलिस ने जम्मू से किया गिरफ्तार 22nd February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this आईफोन और लैपटॉप सहित कैश बरामद… नेटवर्क महानगर/मुंबई मुंबई पुलिस ने मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से ४० लाख रुपए चोरी करने वाले ऑफिस ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जम्मू से गिरफ्तार कर उसके पास से ३४ लाख रुपए कैश, एक लैपटॉप, आईफोन और २.८७ लाख रुपए की एक मैकबुक बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान आशीष बूटीराम सयाल (३२) के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर चक्रवर्ती के घर सामान पहुंचाने के बहाने स्टूडियो से ४० लाख रुपए से भरा बैग चुराया और फिर फरार हो गया। आरोपी प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में पिछले चार साल से ऑफिस बॉय के तौर पर काम कर रहा था। मालाड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पंहाले ने बताया कि मंगलवार को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के कार्यालय में एक फिल्म डायरेक्टर ने उनके काम के लिए ४० लाख रुपए नकद दिए थे। जिसे उनके मैनेजर विनीत छेड़ा (२९) ने गिनती की और उसे एक ट्रॉली बैग में रख लिया। उस समय कार्यालय में ऑफिस ब्वॉय आशीष सयाल एवं खान नामक व्यक्ति मौजूद थे। छेड़ा इसके बाद कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर लेने हेतु चक्रवर्ती के आवास पर जाने के लिए स्टूडियो से निकल गया। जब वह लगभग १०.३० बजे वापस लौटा, तो उसने पाया कि बैग गायब है। उन्हें बताया गया कि आशीष ने यह दावा करते हुए बैग ले लिया कि वह चक्रवर्ती के घर नकदी पहुंचाने जा रहा है, लेकिन वह उनके घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद उनके मैनेजर छेड़ा ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित यूनिम्यूज रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक स्टूडियो चलाते हैं। जानें- क्या है पूरा मामला? दरसअल, ऑफिस ब्वॉय आशीष सयाल को म्यूजिक का शौक था और खुद एक वह म्यूजिक डायरेक्टर बनना चाहता था लेकिन मालिक ने उसे नौकर की तरह काम पर रखा था। इसलिए मालिक से बदला लेने के लिए वह स्टुडियो में रखे लाखों रुपए चुराकर फरार हो गया। आरोपी आशीष सयाल ने मालाड पुलिस को गुमराह करने के लिये चोरी के बाद अपना मोबाइल रास्ते में फेंक दिया और नोटों से भरे बैग को लेकर अपने दोस्त के पास गया और हवाला के जरिए अपने पैसे चंडीगढ़ भेज दिया। इसके बाद खुद फ्लाइट से निकल गया। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद उसने पैसे निकाले और २.५ लाख का आईफोन और एक लैपटॉप खरीदा। वह घर खरीदने की योजना भी बना रहा था, लेकिन तब तक पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर को खोज लिया, जिसने आरोपी को उसके दोस्त के घर छोड़ा था। इसके बाद पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिल गई। मालाड पुलिस के डिटेक्शन अधिकारी पीएसआई तुषार सुखदेव की टीम ने तकनीकी और दो सौ सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी ने चोरी के बाद मुंबई में कई ऑटो रिक्शा बदले। उसने पहले कांदिवली में ऑटो पकड़ी, फिर पैदल चलते हुए मार्वे रोड से दूसरी ऑटो ली। इसके बाद मालवणी, चारकोप, और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक ऑटो बदल-बदल कर यात्रा की। रातभर आरोपी लगातार ऑटो बदलता रहा और पैदल चलता रहा, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, पुलिस आरोपी को सीसीटीवी से फ़ॉलो करते हुए जम्मू तक पहुंची और उसके पत्नी के मोबाइल फोन से उसकी लोकेशन मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल कर रही है। Post Views: 11