उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Raipur पुलिस ने पकड़ी 1.39 करोड़ की एल्यूमिनियम सिल्ली, दो आरोपी गिरफ्तार

नेटवर्क महानगर / रायपुर
रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 34.693 टन एल्यूमिनियम सिल्ली के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद सिल्ली की कीमत लगभग 1 करोड़ 39 लाख 14 हजार 689 रुपये और इसके लिए इस्तेमाल 16 चक्का ट्रक की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टांसपोर्ट नगर, रावांभाठा में दुर्गा धर्मकांटा के पास एक 16 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक (CG-04-PL-4131) में भारी मात्रा में एल्यूमिनियम सिल्ली लदी है, जिसे ड्राइवर और कंडक्टर अवैध रूप से बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर ट्रक में सवार दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान संतोष महरा (43), मध्य प्रदेश के शहडोल और मोहम्मद शाहिबे आलम (23), यूपी के इलाहाबाद के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपियों से एल्यूमिनियम सिल्ली के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई कागजात पेश नहीं कर सके। ट्रक में 36 बंडल एल्यूमिनियम सिल्ली थीं, जिनमें कुल 1584 सिल्लियां थीं। प्रत्येक सिल्ली का वजन 23 किलोग्राम और एक बंडल का वजन करीब 1 टन था। कुल 34.693 टन सिल्ली की कीमत 1.39 करोड़ रुपये से अधिक और ट्रक की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को 5 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 03/2025 के तहत BNSS की धारा 35(1)(ड) और BNS की धारा 303(2) के तहत कार्रवाई की गई. मामले की जांच जारी है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में खमतराई थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे, उप-निरीक्षक सतीश पुरिया, सहायक उप-निरीक्षक रेखलाल भारती, रमेश यादव, और आरक्षक अविनाश देवांगन, विरेंद्र बहादुर, संदीप सिंह, हिमांशु राठौर, महिपाल सिंह, विकास क्षत्री, विकास शर्मा, सुमित वर्मा, ताराचंद दीवान, निहाली साहू और भरत रात्रे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।