ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान Rajsthan Rajya Sabha Elections: कांग्रेस की सोनिया गांधी पहुंची राज्यसभा, भाजपा से चुन्नीलाल गरासिया व मदन राठौड पहुंचे 20th February 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this जयपुर: राजस्थान से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए तीन सीटों पर तीन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया। मंगलवार को यहां विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नीलाल गरासिया व मदन राठौड और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्वाचित घोषित किया। लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल राज्यसभा चुनाव में राजस्थान की तीन सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस की एक और भाजपा की दोनों सीटों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार की ओर से नामांकन वापस नहीं लेने के बाद राज्य निर्वाचन विभाग ने तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं आई प्रमाण पत्र लेने नामांकन वापस लेने की समयावधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन विभाग ने तीनों उम्मीदवारों को विजय घोषित करते हुए प्रमाण पत्र जारी किए है। खास बात यह रही कि भाजपा प्रत्याशी मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया अपना प्रमाण पत्र लेने खुद पहुंचे। जबकि सोनिया गांधी की ओर से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सर्टिफिकेट लिया। बता दें कि कांग्रेस से एक मात्र उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी ने 14 फरवरी और भाजपा के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने 15 फरवरी को नामांकन भरा था। इन तीनों के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। ऐसे में यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि तीनों निर्वाचन निर्विरोध विजयी घोषित होंगे। अगर चौथा उम्मीदवार मैदान में होता तो 27 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया होती, लेकिन नामांकन दाखिल होने तक सिर्फ तीन ही उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। वहीं, नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक किसी प्रत्याशी के नामांकन वापस नहीं लेने के बाद तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राजस्थान की तीन सीटों पर परिणाम के बाद भी राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस का बहुमत बरकरार है। राज्यसभा की 10 सीटों में से कांग्रेस के पास 6 और भाजपा के पास 4 सीटें हैं। बता दें कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधायक बनने के बाद राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद एक सीट खाली हो गई थी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का कार्यकाल 3 अप्रैल, 2024 को पूरा होगा। उधर भाजपा के राज्यसभा सांसस निर्विरोध निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांसद चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ का स्वागत कर बधाई दी है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भी सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन पर एक दूसरे को मिठाई खिला बधाइयों का दौर जारी है। Post Views: 164