ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें Rotary Club Of Bombay ने हॉस्पिटल को उपहार में दिया सर्जिकल कैमरा! 19th April 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सायन स्थित लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल में रोटरी क्लब मुंबई एलिगेंट की ओर से एक सर्जिकल कैमरा उपहार में दिया गया। इस महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। यह कैमरा एलिगेंट क्लब की नीलिमा झुनझुनवाला के प्रयास से यूरो प्रतीक सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रतीक सिंघवी और उनके परिवार की तरफ से कंपनी के सीएसआर फंड के तहत दिया गया। इस कैमरे की वजह से मरीज के इलाज और ऑपरेशन में बहुत मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील जैन खाबिया, सिंघवी परिवार, रोटरी एवं लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे। लायन ताराचंद बाबा हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर भरत पाठक ने शाल व पुष्पगुच्छ देकर सभी मेहमानों का स्वागत किया। साथ ही नीलिमा झुनझुनवाला, प्रतीक सिंघवी परिवार और रोटरी क्लब एलिगेंट के सभी सदस्यों को इस नेक काम के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर सुनील जैन ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव रखते हुए समाजहित में किया गया कार्य ही मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। समाजसेवा जीवन में हमें असीम खुशी के अलावा नेक इंसान बनकर दूसरों के लिए जीना सिखाती है।कार्यक्रम के अंत में चेतना झवेरी ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। Post Views: 234